उत्तराखंड में चल रही तबादला प्रक्रिया के तहत गणाई गंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आयुष विंग में तैनात डॉ. नीतू कार्की का स्थानांतरण नैनीताल कर दिया गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी और उनके 12 वर्षों के सेवाकाल की सराहना की।
डॉ. नीतू कार्की ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने हमेशा मरीजों की सेवा को प्राथमिकता दी है। जिन मरीजों का इलाज अब भी जारी है, वे फोन के माध्यम से संपर्क कर परामर्श ले सकते हैं। उन्होंने सभी सहयोगियों और ग्रामीणों का सहयोग के लिए आभार जताया।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि डॉ. कार्की ने सीमित संसाधनों में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दीं और उनकी कार्यशैली प्रेरणादायक रही। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।