उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की आहट से चिंता बढ़ गई है। राज्य में दो महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। दोनों महिलाएं बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आई थीं – एक बेंगलुरु और दूसरी गुजरात से।
संक्रमितों में एक एम्स ऋषिकेश की डॉक्टर हैं, जबकि दूसरी महिला धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने ऋषिकेश पहुंची थीं। गुजरात से आई महिला पहले से ही कई बीमारियों से ग्रस्त हैं और उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है, जबकि डॉक्टर की हालत सामान्य है और वे होम आइसोलेशन में हैं।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री है और लक्षण दिखने पर जांच कराई गई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में स्थानीय संक्रमण का कोई मामला फिलहाल नहीं है, लेकिन एहतियात बरतने की जरूरत है।