उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देश/दुनिया देहरादून स्वास्थ्य हिल दर्पण

कोरोना की वापसी?… नए वेरिएंट से बढ़ी टेंशन, अलर्ट पर उत्तराखंड

खबर शेयर करें -

देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए JN.1 वेरिएंट के मामलों में वृद्धि के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और निगरानी प्रणाली (सर्विलांस) को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर के अस्पतालों और स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य में कोविड सर्विलांस को तेज कर दिया गया है। इसके तहत सभी जिलों की आईडीएसपी (इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम) टीम को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, विशेषकर ऐसे क्षेत्रों में जहां एक साथ कई लोगों में संक्रमण के लक्षण सामने आएं।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश से राहत तो ओलों से आफत... मुसीबत बना मौसम, अभी और बिगड़ेंगे हालात!

प्रदेश के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण वाले मरीजों की स्क्रीनिंग और कोरोना जांच सुनिश्चित करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को संदिग्ध मामलों पर तत्काल कार्रवाई के लिए तैयार रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज...उत्तराखंड में गोबर में मिला नवजात का शव, विधवा मां पर हत्या का शक!

डॉ. कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल उत्तराखंड में कोविड का कोई भी सक्रिय मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी 13 जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने को कहा गया है। किसी भी संदिग्ध मरीज की जानकारी तुरंत राज्य स्तर पर साझा करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि एशिया के कई देशों के साथ-साथ भारत के कुछ राज्यों में कोविड मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हाल ही में मुंबई में कोविड से दो मौतें भी दर्ज की गई हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसी के मद्देनज़र राज्य सरकारें अपनी तैयारी को पुख्ता कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेम जाल में फंसा युवक!...कपड़े बचे न इज़्ज़त, आपबीती सुनकर रूह कांप जाएगी

स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं और लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में