उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून सोशल हिल दर्पण

गनर पर गरमाहट!… पुलिस और जिला प्रशासन में तकरार, जानें पूरा विवाद

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में गनर को लेकर विवाद सामने आ रहा है, जिससे जिला प्रशासन और पुलिस महकमा आमने-सामने आ गया है। देहरादून में एक बार पर कार्रवाई के बाद अपर जिलाधिकारी (एडीएम) और एसडीएम स्तर के अधिकारियों से गनर हटाने का मामला तूल पकड़ चुका है। इस कार्रवाई के बाद गनर हटाए जाने का मुद्दा शासन स्तर तक चर्चा का विषय बन गया है।

रोमियो लेन बार पर जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद यह विवाद उत्पन्न हुआ। जानकारी के अनुसार, अपर जिलाधिकारी और देहरादून जिले के कुछ एसडीएम से गनर वापस ले लिए गए हैं, जबकि सिटी मजिस्ट्रेट के गनर ने छुट्टी ली है। एक साथ कई अधिकारियों से गनर हटाने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-रूद्रपुर हाइवे में हादसा... कार और बाइक की भिड़ंत, मची चीख-पुकार

इस बीच, एसएसपी कार्यालय को सफाई देनी पड़ी, जिसमें पुलिस ने स्पष्ट किया कि गनर हटाने का निर्णय प्रशासनिक कारणों से लिया गया है। पुलिस ने तर्क दिया कि एक ओर हरिद्वार में गंगा स्नान के कारण पुलिस बल की कमी थी, तो वहीं दूसरी ओर देहरादून में विधानसभा सत्र और बड़े प्रदर्शन प्रस्तावित थे, जिससे पुलिस बल की पुनर्विनियोजन की आवश्यकता थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड...बेकरी में धधकी आग, मचा हड़कंप

गनर हटाने का विवाद और बढ़ गया क्योंकि इससे एक दिन पहले ही देहरादून के राजपुर स्थित बार और रेस्टोरेंट में जिला प्रशासन ने गुपचुप कार्रवाई करते हुए बार को सीज कर दिया था। इस कार्रवाई के बाद चर्चा होने लगी कि बार पर की गई कार्रवाई के चलते पुलिस ने जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों से गनर वापस ले लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आदेश का नहीं पालन!... हाईकोर्ट हुआ सख्त, इन अफसरों को अवमानना नोटिस

इस घटनाक्रम के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के बीच तकरार की बातें सामने आईं। हालांकि, इस मुद्दे पर अब तक किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी सफाई से यह साफ हो गया है कि मामला गंभीर है और अधिकारियों में यह मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में