उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

शर्मनाक…किशोरी से छेड़छाड़, सैन्य कर्मी पर गंभीर आरोप! जानिए पूरा मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में शर्मनाक और हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां सैन्य कर्मी पर किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मामले में किशोरी के पिता की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस और सेना दोनों ही स्तरों पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मामला चमोली जनपद के थराली तहसील क्षेत्र का है। थराली थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार के अनुसार, पीड़िता के पिता ने रविवार को थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि दोपहर के समय उनकी नाबालिग बेटी घर के पालतू कुत्ते को घुमाने बाहर गई थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे पास बुलाया और कैंटीन का सामान दिखाने के बहाने अपने पास ले गया। इसके बाद उसने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी...मेडिकल कॉलेज में बड़ी नियुक्तियों का बड़ा एलान

किशोरी किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और पूरी घटना अपनी मां को बताई। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस में बड़ा फेरबदल...6 निरीक्षक और 46 उपनिरीक्षकों के तबादले

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी भारतीय सेना का जवान है। इस मामले में सेना भी तुरंत सक्रिय हुई है। सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बयान जारी करते हुए कहा कि थराली में एक सैनिक से जुड़ी घटना की जानकारी सेना को मिल चुकी है और इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  48 घंटे खतरे के!...येलो-ऑरेंज अलर्ट के साए में उत्तराखंड, ये बन रहे आसार

उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय में विस्तृत जांच प्रारंभ की जा चुकी है। सेना अनुशासनहीनता के किसी भी मामले में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाती है। यदि जांच में आरोपी दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस और सैन्य विभाग दोनों ही अपने-अपने स्तर पर जांच में जुटे हुए हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में