उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी

4000 में बेच दी चोरी की बाइक!… जानिए हल्द्वानी में कैसे फंसे शातिर चोर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।

कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने घटनास्थलों के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इस प्रयास के बाद टीम ने मुक्त विश्वविद्यालय के पास जीतपुर नेगी के जंगलों से तीन चोरों को धर दबोचा।

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी!...अब भवन मानचित्र मंजूरी को इंतजार की जद्दोजहद नहीं

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशीष राम उर्फ कांचा (21 वर्ष), हिमांशु सम्मल (20 वर्ष), मो० हसन (30 वर्ष) के रूप में की गई है। पूछताछ में आशीष और हिमांशु ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर बेस अस्पताल हल्द्वानी की पार्किंग से दो बाइकें और एक बाइक नानक स्वीट्स के पास से चुराई थी। इन मोटरसाइकिलों में से एक बाइक ₹4000 में किच्छा निवासी मो० हसन को बेची गई थी, जबकि शेष दो बाइकें जंगल में छुपा दी गई थीं।

यह भी पढ़ें 👉  आग ने उजागर किया राज... जलते कैंटर से मिला करोड़ों का अवैध शराब जखीरा!

कोतवाली हल्द्वानी में तीनों आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि तीनों आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं और उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें...अभी और बढ़ेगा खतरा! जानें ताजा अपडेट

इस कामयाबी में उप निरीक्षक अनिल कुमार (चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव), उप निरीक्षक सिमरन (चौकी राजपुरा), उप निरीक्षक मनमोहन सिंह रौतेला (चौकी मेडिकल), कांस्टेबल संतोष विष्ट, अनिल गिरी और दिनेश नगरकोटी ने विशेष भूमिका निभाई।

इस सफल कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पूरी टीम को ₹2500 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में