हिन्दू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और ब्लैकमेल करने के संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना और दो महिलाओं समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।
यह मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2023 में उसकी नाबालिग बेटी को इस्तखार अंसारी नामक युवक ने शादी का झांसा देकर बहलाया और इस्लाम अपनाने का दबाव बनाया। आरोप है कि इस्तखार ने युवती का अश्लील वीडियो और धर्म परिवर्तन के दौरान की रिकॉर्डिंग बनाकर अपने साथी तौफिक अंसारी को भेजी। इसके बाद तौफिक ने पीड़ित परिवार को धमकाना और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
पीड़ित पिता के अनुसार, लोकलाज और धमकियों के चलते वह परिवार समेत कुशीनगर छोड़कर अमृतसर चला गया, लेकिन आरोपी वहां तक पहुंच गए और 12 जुलाई को उसकी बेटी को वहां से अगवा कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी संतोष कुमार मिश्र ने विशेष टीमों का गठन किया। पुलिस, साइबर सेल और स्वाट की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया और आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में तौफिक अंसारी, आशिक अंसारी, इम्तियाज, साहब अंसारी, जीशान कमर, मजहर, कैसर जहां और फातिमा शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक कैसर जहां और फातिमा ने युवती का मानसिक ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन में भूमिका निभाई। मुख्य आरोपी इस्तखार अंसारी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
एसपी ने बताया कि यह गिरोह वर्षों से हिन्दू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करता था। मामले में अपहरण, ब्लैकमेलिंग और अवैध धर्मांतरण की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।