उत्तराखंड में हैरान और शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां 5 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर आरोपी को दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
यह मामला लक्सर क्षेत्र का है, जहां 21 सितंबर 2025 को एक गांव निवासी ने अपनी 5 साल की बेटी के साथ छेड़खानी की शिकायत लक्सर कोतवाली में दर्ज कराई। आरोप है कि आरोपी गांव का ही एक बुजुर्ग है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने उपनिरीक्षक दीपक चौधरी और महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी की टीम को इस मामले की जांच सौंपी और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने 24 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार किया और 26 सितंबर को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।
लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने कहा, “मासूम बच्चों के साथ किसी भी तरह की दरिंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभिभावकों से अपील है कि इस तरह की घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।”
यह मामला लक्सर एवं पथरी थाना क्षेत्र में बढ़ रहे छेड़खानी और दुष्कर्म के मामलों की एक कड़ी है। इससे पहले भी इन इलाकों में नाबालिगों के साथ कई अपराध हुए हैं, जिनमें गंभीर दुष्कर्म और हिंसक हमले शामिल हैं।
पथरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों पर गैंगरेप का मामला भी सामने आया था। पीड़िता को गंभीर हालत में घर के पास झाड़ियों में पाया गया था। आरोप है कि युवकों ने डर के मारे उसे छत से नीचे फेंक दिया था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।