उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

उत्तराखंड… किशोरी की संदिग्ध मौत से बवाल, हिन्दूवादी संगठनों का हंगामा, जानें पूरा मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक माइनिंग प्लांट के कमरे में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खिड़की पर चुन्नी से लटका मिला। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जबकि परिजनों के साथ विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल से जुड़े लोगों ने कोतवाली और मुख्य चौराहे पर जमकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार, मृतक किशोरी डोईवाला के कुड़कावाला नई बस्ती स्थित माइनिंग प्लांट में मृत पाई गई। वह केशवपुरी बस्ती की रहने वाली थी और कूड़ा बीनने का काम करती थी। शनिवार सुबह उसका शव खिड़की से चुन्नी के सहारे लटका हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें 👉  सार्वजनिक स्थान में हुक्का पार्टी!...पुलिस का कड़ा एक्शन, हुई ये कार्रवाई

मौत की खबर मिलते ही परिजन और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता डोईवाला कोतवाली पहुंचे और पुलिस प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया। आक्रोशित लोगों ने कोतवाली परिसर में जमकर प्रदर्शन किया और फिर डोईवाला चौक पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव... भाजपा-कांग्रेस में बगावत! लगे बड़े झटके

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी नरेश उनियाल ने आरोप लगाया कि प्लांट में मौजूद कुछ लड़कों ने नाबालिग की पिटाई की थी। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए डोईवाला क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, मौके पर डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तडियाल सहित कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और परिजनों से बात कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा...स्कूटी खाई में गिरी, युवती की मौत

पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में