निकाय चुनाव के दौरान वायरल हुए विवादित वीडियो के कारण चर्चा में आए भाजपा के पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताया है। उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
यह मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के पूर्व विधायक आनंद शुक्ला के एक विवादित वीडियो से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक कार्यकर्ता द्वारा दो ऑडियो रिकॉर्डिंग प्राप्त हुईं, जिसमें उनकी परिवार सहित हत्या की साजिश रचने की बात हो रही है। ये ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि इन ऑडियो के संबंध में उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी को पहले ही जानकारी दी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
वहीं, पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया कि यह ऑडियो नवंबर महीने के पहले सप्ताह के हैं, जिनमें हत्या की साजिश रची जा रही है। एक ऑडियो 6:27 मिनट और दूसरा 36:38 मिनट लंबा है, जिसमें अपराधी एक व्यक्ति से साढ़े सात लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। हालांकि, वह व्यक्ति केवल पांच लाख देने को तैयार है और तीन लाख रुपये एडवांस देने की बात भी हो रही है।
इस मामले में कार्रवाई न होने के बावजूद आनंद शुक्ला ने शासन और पुलिस को यह जानकारी दी और अपनी सुरक्षा के लिए पुनः गुहार लगाई। इसके बाद, पूर्व विधायक की सुरक्षा में तैनात एक गनर को हटा दिया गया है, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने मामले की जांच की पुष्टि करते हुए कहा कि सर्विलांस और एसओजी को मामले की जांच सौंपी गई है।