उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल मुख्यालय नैनीताल में पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक कल्याण और करियर मार्गदर्शन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन नैनीताल में दो दिवसीय संवाद वेलनेस मेला–2025 की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ कुमायूं कमिश्नर दीपक रावत और आईजी कुमायूं रिद्धिम अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।
यह पहल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ‘मिशन संवाद’ के अंतर्गत शुरू की गई है, जो पुलिस बल के समग्र कल्याण और संवेदनशील पुलिसिंग की दिशा में एक अभिनव कदम है।
कुमायूं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि यह पहल पुलिस बल में सकारात्मकता, संवाद और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ा रही है। मेले में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य, शिक्षा, करियर, मानसिक परामर्श और सामाजिक कल्याण से जुड़ी सेवाएँ एक ही मंच पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मेले के दौरान दिल्ली से आए विशेषज्ञ काउंसलरों द्वारा पुलिसकर्मियों के बच्चों (कक्षा 9 से 12) के लिए करियर मार्गदर्शन कार्यशालाएँ आयोजित की गईं, जिनमें लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि ‘मिशन संवाद’ का शुभारंभ 5 जुलाई को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में किया गया था। इसके तहत पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है, जिसमें अब तक करीब 1000 पुलिसकर्मी पंजीकृत हो चुके हैं।
अब तक आयोजित विभिन्न कार्यशालाओं में 400 से अधिक पुलिस कर्मियों ने भाग लिया है, जिनसे तनाव में कमी और कार्य के प्रति उत्साह में वृद्धि जैसे सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
कुमायूं कमिश्नर ने सुझाव दिया कि इस प्रकार के वेलनेस कार्यक्रम अन्य सरकारी विभागों में भी आयोजित किए जाने चाहिए ताकि शासन-प्रशासन में संवेदनशीलता और मानवीय जुड़ाव को बल मिले।
कार्यक्रम में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ दीपशिखा अग्रवाल, राजेश मिश्रा (गाइडेंस फॉर करियर, दिल्ली), डॉ. डायना चेरियान (द स्कूल ऑफ काउंसलिंग, दिल्ली), और डायरेक्टर संवाद आरती शंखला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।


