उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

खाकी फिर शर्मसार… महिला दरोगा से रेप! सिपाही पर ये भी आरोप

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस के एक सिपाही पर अपनी सहकर्मी महिला दारोगा के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। महिला दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने देहरादून के पटेल नगर कोतवाली में मामला दर्ज किया है, और आरोपी सिपाही से बयान लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महिला दारोगा का बयान जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज किया जाएगा।

महिला दारोगा ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका हाल ही में पर्वतीय जिले से मैदानी जिले में तबादला हुआ था। एक दिन ड्यूटी पर देर से पहुंचने के बाद उसे अधिकारियों से स्पष्टीकरण देना पड़ा, जिसके बाद उसने होटल में रुकने का निर्णय लिया, ताकि वह अगले दिन समय पर ड्यूटी पर पहुंच सके, क्योंकि उसका घर ड्यूटी स्थल से बहुत दूर था। महिला ने आरोप लगाया कि वह दिनभर आरोपी सिपाही के साथ काम करती थी, और उसने ही उसे होटल में कमरा बुक करने का कहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में टला बड़ा हादसा... गन्ने से भरा ट्रक पलटने से दबे कई वाहन, अफरा-तफरी

जब ड्यूटी खत्म हुई, तो आरोपी सिपाही महिला को होटल लेकर गया और उसे कमरे में छोड़ दिया। लेकिन महिला के आरोप के अनुसार, आरोपी सिपाही रूम चेक करने के बहाने उसके कमरे में घुस गया और फिर उसके साथ शारीरिक उत्पीड़न किया। महिला का कहना है कि इस दौरान आरोपी ने उसका वीडियो भी बना लिया और उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी से इस बारे में कुछ कहा, तो वह वीडियो वायरल कर देगा।

यह भी पढ़ें 👉  बुरे फंसे...कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति गिरफ्तार, ये है पूरा मामला

पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद वह बहुत डर गई थी और एक सप्ताह की छुट्टी लेकर घर जाने का सोचा, लेकिन भय के कारण वह घर भी नहीं जा सकी। उसे डर था कि लोग उसे ही दोषी ठहरा सकते हैं, क्योंकि होटल का कमरा उसी ने बुक कराया था।

यह भी पढ़ें 👉  फिर डोली धरती... इन स्थानों में महसूस हुए भूकंप के झटके

छुट्टी के बाद जब वह ड्यूटी पर वापस आई, तो आरोपी सिपाही ने उसे लगातार ब्लैकमेल किया और कई बार दुष्कर्म किया। अंत में महिला ने साहस जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और न्याय की मांग की है। पुलिस ने इस गंभीर मामले में मुकदमा दर्ज किया है, और एसपी देहात विकासनगर इस मामले की गहरी जांच कर रहे हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में