उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

रिश्वतखोरी पर बड़ा प्रहार…रंगेहाथों पकड़ा गया कानूनगो

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम को बड़ी सफलता मिली है। लक्सर तहसील में तैनात कानूनगो को विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर तहसील परिसर में हड़कंप मचा दिया है। आरोपी हाल ही में लेखपाल से प्रमोट होकर कानूनगो बना था और एक भूमि संबंधित मामले में पीड़ित से बार-बार रिश्वत की मांग कर रहा था।

पीड़ित व्यक्ति ने आरोपी के खिलाफ विजिलेंस कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि कानूनगो उसके भूमि संबंधी कार्य के निस्तारण के बदले अवैध रूप से रुपये मांग रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस विभाग ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई और आरोपी को रंगेहाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा... पूर्व ग्राम प्रधान की मौत, चार घायल

विजिलेंस की रणनीति के अनुसार, पीड़ित को 20 हजार रुपये की नकदी के साथ बुलाया गया और पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी गई। जैसे ही पीड़ित ने चकबंदी कार्यालय के समीप स्थित एक दुकान के पास आरोपी को रिश्वत की राशि सौंपी, विजिलेंस टीम ने त्वरित दबिश देते हुए आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा। टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की पूरी रकम भी बरामद कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  बदलेगा मौसम…तेज बारिश और बिजली के साथ दस्तक देगी राहत की फुहारें

आरोपी कानूनगो को हिरासत में लेकर तत्काल कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। देर शाम तक विजिलेंस टीम आरोपी के किराए के मकान पर भी तलाशी अभियान में जुटी रही।

यह भी पढ़ें 👉  न पेंशन अटकी, न इलाज रुका...आयुक्त दरबार में पहुंची फरियाद तो हुआ त्वरित निदान

विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर पंकज पोखरियाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। पूरी जांच के बाद जाल बिछाकर उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई तेजी से अमल में लाई जा रही है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में