उत्तराखंड में आवारा सांड एक बार फिर काल बनकर सामने आया। शुक्रवार, शाम करीब सात बजे देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र के लच्छीवाला के पास हुए एक हादसे में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, डोईवाला क्षेत्र के विजय लोधी (32) और वीरेंद्र छेत्री (35) किसी काम से स्कूटी पर जा रहे थे, तभी अचानक सड़क पर घूम रहे एक आवारा सांड ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुंचाया, जहां विजय लोधी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वीरेंद्र छेत्री ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद दोनों परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में आवारा पशुओं के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लोगों ने कई बार प्रशासन से इस समस्या को लेकर शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। स्थानीय लोग अब भी सुरक्षा की उम्मीद करते हुए प्रशासन से आवारा पशुओं की समस्या पर जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।