अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दीपोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसमें राम की पौड़ी पर दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किए गए। एक साथ 25 लाख 12 हजार 585 दीप जलाकर आधे घंटे में नया रिकॉर्ड बनाया गया, जबकि 1121 लोगों ने एक साथ सरयू की आरती कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह घोषणा सरयू पर बने मंच से कंसल्टेंट निश्चल बरोट ने की, जिससे पूरा सरयू तट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस अवसर पर 28 लाख दीप जलाए गए, जो पिछले साल के 22 लाख 23 हजार के रिकॉर्ड से कहीं अधिक है। सीएम योगी ने राम मंदिर जाकर दीप जलाने के साथ दीपोत्सव का आरंभ किया, जिसके बाद सरयू के सभी 55 घाटों पर दीप जगमगा उठे। इस बार का दीपोत्सव विशेष आकर्षण के रूप में लेजर शो, ड्रोन शो, और आतिशबाजी प्रस्तुत किया गया।
अवधपुरी को विशेष रूप से सजाया गया था, और भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को पुष्पक विमान से लाया गया। योगी ने उनका स्वागत करते हुए रथ को खींचकर रामकथा पार्क तक ले गए, जहां उन्होंने राम की आरती उतारी और राज तिलक किया।
अयोध्या के दीपोत्सव के आठवें संस्करण में हर तरफ उत्सव का माहौल था। नगर भर में भक्ति संगीत गूंज रहा था, और 30 हजार वालंटियर ने 28 लाख दीपों की सजावट का कार्य पहले ही पूरा किया था। राम मंदिर निर्माण के बाद की यह पहली दीपावली पूरे अयोध्या में खास रौनक लाने में सफल रही।