हल्द्वानी। शहर को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरों पर चल रहा है। दिन में आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए अभियान रात के समय चलाया जा रहा है।
नगर निगम, प्रशासन और लोक निर्माण द्वारा रोडवेज स्टेशन से मंगलपड़ाव तक सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। इस इलाके में सड़क काफी संकरी है। जिस कारण यहां हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। संयुक्त टीम द्वारा मंगल पड़ाव से लेकर रोडवेज बस स्टेशन तक 65 सरकारी और निजी संपत्ति स्वामियों को नोटिस थमाए गए हैं और 15 जनवरी तक अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम भी दिया है। अगर अतिक्रमण नहीं हटा तो प्रशासन इसके बाद कार्रवाई करेगा।
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मंगलपड़ाव से लेकर रोडवेज बस स्टेशन तक चिन्हीकरण का काम पूरा हो चुका है। सड़क के बीचों बीच से 12 मीटर के दायरे में आ रहे अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है। इस दायरे में आ रहे अतिक्रमणकारियों को नोटस देकर अतिक्रमण हटाने की अपील की गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के लिए शासन से 14.23 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। इसमें तिराहों और चौराहों का सौन्दर्यीकरण का काम भी शामिल है।
सड़क चौड़ीकरण के तहत नैनीताल रोड और कालाढूंगी चौराहे से कमलुवागांजा तक सड़क को चौड़ा किया जाना है। साथ ही अतिक्रमण की जद में आ रहे बिजली के खंभों और पाइप लाइनों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। सड़क के बीचो बीच अतिक्रमण के दायरे में आ रहे अतिक्रमण को हटाने के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा, ताकि आगवामन में किसी तरह की समस्या पैदा न हो। इससे जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी।