उत्तराखंड के प्रतिष्ठित अस्पताल के हेल्पलाइन नंबर पर अश्लील फोटो भेजने और महिला डॉक्टर से अभद्र वार्तालाप करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने अपने पिता के मोबाइल से यह हरकत की थी।
मामला ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर का है। यहां 4 अक्टूबर को सिविल लाइंस स्थित हॉस्पिटल के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी कि एक अज्ञात कॉलर लगातार अश्लील फोटो भेज रहा है। एक अक्टूबर को, जब महिला डॉक्टर ने फोन रिसीव किया, तो आरोपी ने अश्लील वार्ता की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया, जो रामनगर का निवासी है। पूछताछ में उसने अपने पिता के मोबाइल से फोटो और वार्तालाप करने की बात कही। हालांकि, युवक का पिता उसे मानसिक अस्वस्थ बताते हुए पुलिस को जानकारी दी है कि उसके पास कोई मोबाइल नहीं है। पुलिस ने युवक का चालान कर चार्जशीट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।