सास और होने वाले दामाद के प्रेम प्रसंग ने क्षेत्र में सनसनी फैला रखी है। जिस मामले की चर्चा पहले सिर्फ घरों तक सीमित थी, अब वह सोशल मीडिया से लेकर गली-मोहल्लों तक पहुंच चुकी है। शुक्रवार शाम पुलिस द्वारा छोड़े जाने के बाद शनिवार को प्रेमी राहुल अपनी प्रेमिका, जो उसकी होने वाली सास सपना है, को लेकर अपने गांव नगला मछरिया पहुंचा, जहां उसके पिता और ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई।
पिता ने बेटे को दी धमकी, गांव में घुसने से मना किया
जैसे ही राहुल गांव पहुंचा, पिता ने गुस्से में कह दिया, *”तुम दोनों ने पूरे खानदान की इज्जत मिट्टी में मिला दी है।”* उन्होंने बेटे को दोबारा गांव में न आने की चेतावनी दी और संबंध समाप्त करने की घोषणा की। ग्रामीणों ने भी एक स्वर में दोनों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया।
मीडिया पर भड़की महिला, पत्रकारों से की बदसलूकी
पुलिस कस्टडी से छूटने के बाद जब मीडिया ने सपना से सवाल किए तो वह नाराज़ हो गई। एक सवाल पर झल्लाते हुए सपना ने कहा, *”मुझसे सवाल मत करो, वरना मोबाइल तोड़ दूंगी।”* वहीं, राहुल ने शादी से जुड़े सवालों पर गोलमोल जवाब दिए।
परिजनों का आरोप: सपना को फंसाया गया
सपना के परिजनों ने इस रिश्ते को प्रेम नहीं बल्कि धोखाधड़ी बताया है। उनका कहना है कि राहुल ने योजनाबद्ध तरीके से सपना को फंसाया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने सपना की मानसिक स्थिति की जांच और उचित परामर्श की मांग की है।
जानिए क्या है पूरा मामला
मनोहरपुर कायस्थ गांव की निवासी सपना 6 अप्रैल को अपने होने वाले दामाद राहुल (निवासी नगला मछरिया, दादों क्षेत्र) के साथ फरार हो गई थी। 16 अप्रैल को लौटने के बाद दो दिन तक थाने और परिवार परामर्श केंद्र में दोनों की काउंसलिंग हुई। सपना ने पति के साथ लौटने से साफ इनकार कर दिया और आरोप लगाया कि उसका पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है और पैसों के लिए तंग करता था। उसने कहा कि वह अब राहुल के साथ ही जीवन बिताना चाहती है।