इवेंट उत्तराखण्ड कुमाऊं हल्द्वानी

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस…..साक्षरता के विभिन्न पहलुओं पर रखे विचार

खबर शेयर करें -

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग और करियर काउंसलिंग सेल ने संयुक्त रूप से एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन एस बनकोटी, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ. बी आर पंत, और विभाग अध्यक्षा डॉ. सोनी टम्टा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव..... कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई मतगणना

कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए डॉ. सोनी टम्टा ने साक्षरता से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर, प्रतिभागियों ने डिजिटल साक्षरता, मिस इनफॉरमेशन एज में साक्षरता, सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में साक्षरता की भूमिका, कोविड का साक्षरता दर पर प्रभाव, और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

विद्यार्थियों ने आंकड़ों और तथ्यों के माध्यम से साक्षरता के विभिन्न पहलुओं पर प्रासंगिक विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने साक्षरता की सामाजिक विषमताओं, विशेषकर महिला साक्षरता की विषमताओं और साक्षरता की सामाजिक परिवर्तन में भूमिका पर भी विचार किया।

यह भी पढ़ें 👉  होटलों में सैक्स रैकेट.....इस हालत में मिले युवक-युवतियां, 17 गिरफ्तार

कार्यक्रम में 39 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अनेक छात्र भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नवल किशोर लोहनी द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. अनिता जोशी (बीएड विभाग), डॉ. अंजु बिष्ट (गृह विज्ञान विभाग), और डॉ. एस सी टम्टा (इतिहास विभाग) शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  पति के साथ रिश्तों में खटास.... भाभी के साथ सोने लगी ननद, सामने आया सच तो उड़े होश

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सूरज आर्य, द्वितीय स्थान नेहा जोशी, और तृतीय स्थान विवेक हरबोला ने प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षाशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. रोहित कुमार कांडपाल, डॉ. मनीष नरियाल, दिनेश कुमार, डॉ. संजय सुनाल, ममता अधिकारी, गौरवेन्द्र देव आर्य, कंचन भट्ट, स्वाति साहनी, वर्षा चावला, आयुष भारती, रश्मि आर्या, और सुमन का विशेष योगदान रहा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में