सोशल मीडिया के प्रेम की अजीबो गरीब कहानी सामने आई है। दरअसल पश्चिमी बंगाल की एक महिला को इंस्टाग्राम पर यूपी के एक लड़के से प्यार हो गया, जिसके बाद उसने अपने घर को छोड़ दिया और आगरा के लोहामंडी क्षेत्र में अपने प्रेमी के साथ रहने चली गई। हालांकि, यहां पर प्रेमी ने उसे घर में बंद कर दिया और कैद कर लिया। इस बीच महिला किसी तरह से कैद से भाग निकली और पुलिस के पास पहुंची।
महिला के परिजनों को सूचना देने के बाद, पुलिस ने महिला से पूछताछ की। महिला ने बताया कि ताजगंज निवासी मोहसिन उसे पश्चिमी बंगाल से लेकर आया था और दुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात हुई थी। महिला की गुमशुदगी पहले ही दर्ज हो चुकी थी, और अब उसके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस इंस्पेक्टर आनंदवीर सिंह ने बताया कि महिला ने अपनी मर्जी से पुलिस से संपर्क किया था, और अब उसके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मोहसिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, महिला को आशा ज्योति केंद्र में सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस ने यह भी बताया कि महिला ने पहले यह बताया था कि वह घर की छत से कूदकर भागी थी, लेकिन पूछताछ में इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई। महिला के परिजनों के आने और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।