आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए अर्शदीप सिंह को आराम देकर मोहम्मद शमी को मौका दिया है। भारत का स्कोर सात ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 111 रन हो चुका है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना रखी है और अब उनका लक्ष्य इस सीरीज को विजयी अंत देना है। वहीं, भारतीय फैंस की नजरें शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर हैं, जो हाल के समय में अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने अब तक बल्ले से वो प्रभाव नहीं डाला है, जिसकी उम्मीद थी।
वहीं, इंग्लैंड टीम ने अब तक किसी भी विभाग में अपनी अपेक्षाओं के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है। कप्तान जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड इस मैच में जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी। इंग्लैंड को इस मैच में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सुधार की आवश्यकता है अगर वे इस सीरीज का सम्मानजनक समापन चाहते हैं।