उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने बनबसा में एसएसबी के 57वीं वाहिनी के जवानों द्वारा भाजपा विधायक के भाई सतीश नैनवाल और उनके चालक दिनेश चंद्र को नेपाल जाते समय 40 कारतूसों के साथ पकड़े जाने पर एसएसबी के जवानों की सराहना की है। माहरा ने कहा कि राज्य सरकार अपने नेताओं को संरक्षण दे रही है, लेकिन एसएसबी जवानों ने साहसिक कदम उठाकर उनकी प्रशंसा के पात्र बने हैं।
माहरा ने भाजपा नेताओं पर महिलाओं के बलात्कार, उत्पीड़न और अत्याचार के आरोप लगाए। उन्होंने सल्ट, चम्पावत, हरिद्वार, द्वाराहाट, और लालकुआं में भाजपा नेताओं के नाम सामने आने की ओर इशारा करते हुए कहा कि विशेषकर लालकुआं में एक भाजपा नेता द्वारा एक महिला के यौन शोषण की घटनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने आरोप लगाया कि रसूखदार होने के कारण उक्त नेता को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
माहरा ने भाजपा सरकार पर कानून की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि रानीखेत के भाजपा विधायक भी चौबटिया गार्डन के वृक्षों के घोटाले में संलिप्त पाए गए हैं, लेकिन उनकी शक्तियों और संरक्षण के कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बलात्कार और बनबसा मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका विरोध सड़कों से लेकर सदन तक करेगी।
माहरा ने भर्ती घोटालों का भी मुद्दा उठाया, आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में भाजपा के लोगों की संलिप्तता के कारण पेपर लीक और भ्रष्टाचार की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर उन्हें लहुलुहान किया गया, जो राज्य के युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल रहा है।