उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम चंपावत हिल दर्पण

उत्तराखंड में सरकारी धन की हेराफेरी!… पिता-पुत्र ने लाखों डकारे, अफसरों की भूमिका पर संदेह

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के चंपावत जिले में सरकारी धन की हेराफेरी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें लाखों रुपये की राशि हड़पने का आरोप है। इस मामले में एक पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि जांच में विभागीय अधिकारियों की भी संलिप्तता उजागर होने का दावा किया जा रहा है। मामले की गहन जांच चल रही है।

चंपावत जिले के रीठा थाना पुलिस ने जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि 10 फरवरी 2025 को ग्राम सभा धरसो के ग्रामीणों और ग्राम प्रधान माधवी देवी ने शिकायत की थी कि उनके गांव में जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए पाइपलाइन में मरम्मत का कार्य बरसात के दौरान खराब हो गया था, जिससे पानी की आपूर्ति बंद हो गई थी। इस पर क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने जानकारी दी कि उनकी निधि से दो लाख रुपये की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  ‌तपिश में बढ़ी ठिठुरन!...कांग्रेस विधायकों ने ओढ़ा कंबल, सरकार पर बोला हमला

ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने जब पाटी ब्लॉक कार्यालय में जांच की, तो पता चला कि भुवन चंद्र भट्ट और उनके पिता तिलोमनी भट्ट ने सरकारी धन की हेराफेरी की थी। भुवन चंद्र भट्ट ने अपने पिता को ठेकेदार बनाकर बिना काम किए ही दो लाख 35 हजार रुपये की निकासी कर ली थी। इसके बाद, प्रधान पति मोहन नाथ गोस्वामी ने रीठा साहिब थाना में भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉  वर्दी में रील!... एसएसपी ने लिया सख्त एक्शन

पुलिस ने जांच में पाया कि भुवन चंद्र भट्ट और उनके पिता ने बिना कोई कार्य किए, कागजात तैयार कर सरकारी धन निकाल लिया। इसके साथ ही यह भी पुष्टि हुई कि जल जीवन मिशन योजना के तहत कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  17वा कृषि विज्ञान सम्मेलन... सीएम धामी ने चखा मडुआ की लस्सी और बर्फी का स्वाद

थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने कहा कि जांच में यह भी सामने आया कि विभागीय अभियंता और कुछ कर्मचारी भी इस मामले में शामिल थे। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर निष्पक्ष जांच जारी है, और इस कार्रवाई का स्थानीय ग्रामीणों ने स्वागत किया है।

चंपावत जिले के सीडीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और विभागीय स्तर पर भी इसकी जांच की जाएगी। सत्यता पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में