उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल मौत हरिद्वार

उत्तराखंड में फिर रफ्तार का कहर… ट्रक ने रौंदे कई वाहन, एक दर्दनाक मौत, चार घायल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला देर रात सामने आया है, जहां तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लोडर वाहन में सवार एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह दर्दनाक हादसा हरिद्वार जिले के झबरेड़ा क्षेत्र के इकबालपुर मार्ग पर साबतवाली गांव के पास रविवार देर रात हुआ। जानकारी के अनुसार, सीमेंट केमिकल से भरा एक कैप्सूल ट्रक इकबालपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने सामने से आ रहे एक लोडर वाहन (छोटा हाथी) को जोरदार टक्कर मारी, फिर बाइक सवार को भी कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक सड़क किनारे जाकर धंस गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  दर्द के सैलाब में डूबी उम्मीदें!... चमोली में सीएम को घेरते हुए फूट पड़ा जनता का गुस्सा

सूचना मिलते ही झबरेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सिताब सिंह, निवासी डेलना, थाना झबरेड़ा के रूप में हुई है। वह पेशे से किसान थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में गोलीकांड!... अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत, इलाके में फैली दहशत

लोडर वाहन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला आंचल और तीन पुरुष शामिल हैं। घायलों में विकास और शुभम, निवासी भगवानपुर थाना देवबंद, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) भी शामिल हैं। घायलों को तुरंत अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से विकास की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मरकर ही मिलेगा इंसाफ!... पूर्व सीएम के भांजे से 18 करोड़ की ठगी, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश

हादसे की जानकारी मिलने के बाद झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और घायलों के समुचित इलाज का भरोसा दिलाया।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि हादसे में कुल तीन वाहन शामिल थे। ट्रक, लोडर और बाइक की आपस में टक्कर हुई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई और अन्य चार लोग घायल हुए। सभी घायल एक निजी कंपनी में काम करते हैं और ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में