उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम गढ़वाल देहरादून राजनीति

उत्तराखंड में ईडी की बड़ी रेड………कई नेताओं और अफसरों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के इस पूर्व मंत्री से कनेक्शन जुड़े होने की जताई जा रही आशंका

देहरादून। उत्तराखंड में ईडी ने बुधवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। ईडी ने यहां नेताओं के साथ ही कई आईएफएस अफसरों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। इनमें से कईयों के ठिकानों से भारी मात्रा में कैश मिलना सामने आया है। कैश गिनने के लिए ईडी को मशीनें तक मंगवानी पड़ी हैं। इन सबके तार पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़े होना माना जा रहा है।

उत्तराखंड में बुधवार को ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के बाद पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद, ऊधमसिंह नगर के भाजपा नेता अमित सिंह के बाद अब आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर छापा मारा। इस दैरान आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के कैनाल रोड स्थित घर से भारी मात्रा में कैश मिला। कैश गिनने के लिए ईडी ने दो काउंटिंग मशीन मंगवाई है। आईएफएस सुशांत पटनायक पर पिछले दिनों एक महिला कर्मचारी ने छेड़खानी का आरापे भी लगा था। वहीं, वह प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से हटाए गए थे। उन पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें 👉  लाखों की फिरौती .....छात्रा ने रच दी खुद के अपहरण की साजिश, वजह जान सब हैरान

वहीं ईडी के अधिकारियों की टीम ऊधमसिंह जिले के काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित बीजेपी जिला मंत्री अमित सिंह के आवास को खंगाल रही है। संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी नेता अमित सिंह के निवास पर भी इसी सिलसिले में छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा हरिद्वार में पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद के आवास पर ईडी की टीम ने छापा मारा। मामले के अनुसार, कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग में अवैध निर्माण और पाखरों में टाइगर सफारी के लिए पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया था।

यह भी पढ़ें 👉  छात्राओं से छेड़छाड़.....चरम पर नशे का कारोबार, ये स्थान असुरक्षित

मामले में दो आईएफएस अधिकारियों को निलंबित किया गया था। मामले की जांच में आईएफएस किशनचंद पर कई संगीन आरोप लगे थे। जांच में आरोपों की पुष्टि होने का दावा सरकार ने किया था। वित्तीय अनियमित्ताओं के साथ अपने पद का दुरुपयोग का भी आरोप थे। जिसके बाद एसआईटी ने किशनचंद को दिसंबर में दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। बीते अप्रैल माह में किशनचंद को हाईकोर्ट से शसर्त जमानत मिल गई थी। अब बुधवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के नंद विहार कालोनी स्थित मकान पर ईडी की टीम ने छापा मारा। ईडी की इस कार्रवाई से नेताओं के साथ ही अफसरों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  फेक आईडी से प्रेम जाल.....किशोरी से मिलने पहुंचा रिहान, ऐसे खुला राज
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में