देहरादून। मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के ऊधमसिंह नगर नैनीताल तथा चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग ने शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि इस दौरान इन क्षेत्रों में गरज के साथ बरसात हो सकती है। एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। बर्फबारी से आसपास के क्षेत्रों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं अन्य जिलों में पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 26 और 27 फरवरी को मौसम बिगड़ा रहेगा और कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है।