उत्तर प्रदेश क्राइम राष्ट्रीय

गर्ल्‍स टॉयलेट में कैमरा…..ऐसे खुला राज, खड़ा हो गया बखेड़ा

खबर शेयर करें -

ह‌ैरान कर देने वाले एक मामले में इंटर कॉलेज में छात्राओं के टॉयलेट में छिपा हुआ कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब छात्राओं ने कैमरे को देखा और एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।

घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले केरॉबर्ट्सगंज इलाके के एक इंटर कॉलेज की है। सुबह के समय एक छात्रा टॉयलेट में गई थी, जहां उसकी नजर एक छोटे से कैमरे पर पड़ी। छात्रा ने जैसे ही इसे उठाकर देखा, उसकी जानकारी अन्य छात्राओं को दी, और इसके बाद कॉलेज में हंगामा शुरू हो गया। छात्राओं ने तुरंत एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसे उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बेआबरू हुई महिला....3 बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार

घटना के बाद छात्राओं ने जोरदार विरोध किया और यह सवाल उठाया कि टॉयलेट के अंदर कैमरा क्यों लगाया गया था, क्या यह छात्राओं का वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा था? छात्राओं का गुस्सा उस वक्त और बढ़ गया जब यह सामने आया कि कैमरा कॉलेज के बाथरूम में छिपाकर लगाया गया था।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, कैमरा कॉलेज के बाथरूम से सटे हुए एक मकान से लगाया गया था, जिसे अनिल मौर्य नाम के व्यक्ति के नाबालिग बेटे ने अपने घर की दीवार से बाथरूम की ओर मुंह करते हुए स्थापित किया था। आरोपी ने इस कैमरे को अपने मोबाइल से कनेक्ट भी किया था।

यह भी पढ़ें 👉  युवती की जिंदगी में था वो....मंगेतर की एंट्री से बिगड़ा खेल और फिर...

सोनभद्र के अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि छात्राओं की तहरीर पर थाना रॉबर्ट्सगंज में मामला दर्ज किया गया है, और पॉक्‍सो अधिनियम के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं। आरोपी को हिरासत में लिया गया है और गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना में स्कूल के किसी स्टाफ या अन्य व्यक्ति की संलिप्तता है। यदि ऐसा पाया गया, तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  लापरवाही पड़ी भारी....डीसीपी का एक्शन, एसओ और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

घटना के बाद से छात्राएं और उनके परिवार वाले खासे आक्रोशित हैं। वे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि मामले की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ हो। छात्राओं का कहना है कि यह घटना उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करती है, और स्कूल प्रशासन को इस मामले में कठोर कदम उठाने चाहिए।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड क्राइम चंपावत

*शर्मनाक- इस भाजपा नेता ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुंह बंद रखने के लिए धमकाया*

खबर शेयर करें -चंपावत। यहां भाजपा नेता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी