कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी पार्टी के प्रति निष्ठा को स्पष्ट करते हुए कहा है कि “उनकी रगों में कांग्रेस का खून है” और वह हमेशा कांग्रेसी रहेंगी। यह बयान तब आया है जब पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें भाजपा में शामिल होने का न्योता दिया। सैलजा ने खट्टर के इस निमंत्रण को ठुकराते हुए कहा कि वह अगले दो-तीन दिनों में चुनाव प्रचार शुरू करेंगी।
सैलजा ने मीडिया से कहा, “पार्टी में कई बातें होती हैं, लेकिन वे अंदर की बातें होती हैं। हमने लोकसभा चुनाव में मेहनत की है ताकि कांग्रेस को मजबूत कर सकें और हरियाणा के लोगों की लड़ाई लड़ सकें।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य कांग्रेस की सरकार बनाना है।
सैलजा ने भाजपा के कटाक्षों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी चुप्पी को लेकर कुछ लोग बातें करते हैं, लेकिन सबको पता है कि वह कांग्रेसी हैं। उन्होंने आज तक के एक कार्यक्रम में कहा, “मेरी रगों में कांग्रेस का खून है। जिस तरह मेरे पिता को पार्टी के झंडे में लपेटा गया, उसी तरह मैं भी पार्टी छोड़ूंगी नहीं।”
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सैलजा 26 सितंबर को नरवाना में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। हरियाणा में आगामी 5 अक्टूबर को मतदान होने हैं, और भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है। इस बीच, खट्टर ने सैलजा को भाजपा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और कांग्रेस की राज्य इकाई में अंदरूनी कलह की ओर भी इशारा किया। (भाषा इनपुट्स के साथ)