उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी हिल दर्पण

हल्द्वानी में पुलिस की सख्ती!… स्कूल टाइम में घात लगाए बैठे मनचलों पर गिरी गाज

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा ने बड़ा कदम उठाया है। SSP मीणा के निर्देश पर अब स्कूल और कॉलेज परिसरों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। खास तौर पर ऐसे तत्वों पर नजर रखी जाएगी जो छात्राओं को परेशान करने की कोशिश करते हैं या संदेहास्पद गतिविधियों में शामिल होते हैं।

सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल टाइम के दौरान छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जाए। इसके लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जो लगातार निगरानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल... दर्जनों अफसरों की बदलीं कुर्सियां, देखें लिस्ट

इस अभियान के तहत बुधवार को हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं समेत कई इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। स्कूलों के बाहर बिना कारण खड़े पाए गए 34 लोगों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और ₹8200 का जुर्माना वसूला गया। वहीं, 08 वाहनों को भी सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज... मंदिर में बैठे युवक को मारी सिर में गोली, मचा हड़कंप

काठगोदाम थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष विमल मिश्रा के नेतृत्व में अभियान के दौरान तीन नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़े गए। उनके परिजनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत अभियोग दर्ज करते हुए वाहन सीज कर दिए गए। साथ ही नाबालिगों और उनके साथियों की काउंसलिंग कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया।

इस अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं को “गौरा शक्ति” मोबाइल ऐप, पोक्सो एक्ट और महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों की जानकारी दी गई। साथ ही साइबर अपराध से बचाव, नशे के दुष्परिणाम और ट्रैफिक नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वर्दी छोड़ी, अब क्या फिल्मों की राह?...आईपीएस अफसर का इस्तीफा मंज़ूर

SSP मीणा ने दोटूक कहा कि स्कूल-कॉलेजों के बाहर अराजक तत्वों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और छात्राओं की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा। यदि भविष्य में दोबारा कोई इसी तरह की हरकत करता पाया गया तो उसके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में