उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी में नकल गैंग…लाखों में बिक रही थी सफलता! ऐसे चल रहा था नेटवर्क

खबर शेयर करें -

 हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं में हाई-टेक तरीके से नकल कराने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के सरगना समेत 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, वाई-फाई डोंगल और चार्जर बरामद किए गए हैं।

इस पूरे अभियान का नेतृत्व एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर किया गया। सूचना मिलने के बाद सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने रामपुर रोड स्थित टीपी नगर के एक होटल में दबिश देकर सभी आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में भीषण हादसा...ट्रक की चपेट में आकर दो बाइक सवारों की मौत

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गैंग लीडर सुनील कुमार और परविंदर कुमार के अलावा राहुल शर्मा, अभिषेक कुमार, विशाल गिरि, आफताब खान, अरुण कुमार, शिव सिंह और जसवीर सिंह शामिल हैं। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से हैं।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह एनीडेस्क और अन्य रिमोट सॉफ्टवेयर की मदद से परीक्षार्थियों को ऑनलाइन नकल कराने का नेटवर्क चला रहा था। इसके लिए हर अभ्यर्थी से 4 लाख रुपये तक की रकम वसूली जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिगड़े हालात... कार पर गिरा पत्थर, कई इलाके जलमग्न, वाहन भी डूबे

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यह गिरोह दिसंबर 2024 से हल्द्वानी में “डिजिटल लाइब्रेरी” की आड़ में यह अवैध धंधा चला रहा था। जिस इमारत में यह लाइब्रेरी चलाई जा रही थी, वह देहरादून निवासी दीपक कन्नौजिया से लीज पर ली गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम... कल भारी बारिश, यहां भी बंद रहेंगे स्कूल

गिरोह की योजना 6 अगस्त से शुरू होने वाली एसएससी परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को पास कराने की थी। पुलिस के अनुसार, कुछ आरोपियों के खिलाफ मेरठ और मुजफ्फरनगर में पूर्व में भी धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और जालसाजी जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

फिलहाल, सभी आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट, धोखाधड़ी और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गिरोह के पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही अन्य सहयोगियों की भी गिरफ्तारी संभव है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में