उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी में देह व्यापार….आपत्तिजनक हालत में मिले महिला-पुरूष, पांच गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में लंबे समय से संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने रविवार को प्रगति मार्केट, हीरानगर स्थित एक आवासीय परिसर में छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस ने रैकेट के सरगना समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह रैकेट लंबे समय से हल्द्वानी में सक्रिय था और अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। जब पुलिस टीम ने परिसर में प्रवेश किया, तो उन्होंने दो पुरुषों और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई, जो इस रैकेट की गतिविधियों को उजागर करती थी।

यह भी पढ़ें 👉  गर्लफ्रेंड दोस्ती कराती... साहिल प्यार में फंसाता, फिर होता पोर्न वीडियो का धंधा!

गिरफ्तार आरोपियों में सुमन राजपूत, जो इस रैकेट की मुख्य सरगना मानी जा रही है, का नाम प्रमुख है। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद फिरास, सीमा, गीता शर्मा और देव सिंह शामिल हैं। जांच में सामने आया कि मोहम्मद फिरास इस रैकेट में ग्राहकों को लाने और अन्य अनैतिक गतिविधियों में सहयोग करता था।

यह भी पढ़ें 👉  शाबाश!... हल्द्वानी की बेटी रिनिशा ने फिर बढ़ाया मान, स्वर्ण पदकों से भरा सफर

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ से कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ *अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम* के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह रैकेट काफी समय से संचालित हो रहा था और अब इस पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  'बेला' बनी हीरो...नशे का अड्डा बेनकाब, पति चढ़ा हत्थे, ऐसे खिसकी पत्नी

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि नैनीताल जिले में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की नजर सख्त है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अनैतिक या अवैध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यह कार्रवाई उपनिरीक्षक मंजू ज्याला के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने की, जिसमें कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह बिष्ट, महिला कांस्टेबल गीता कोठारी और कांस्टेबल महेंद्र सिंह भी शामिल थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में