उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम देहरादून हल्द्वानी हिल दर्पण

हल्द्वानी में दो दिन में दो वारदात…महिलाओं को बनाया निशाना, ऐसे हत्थे चढ़े चेन स्नेचर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दो अलग-अलग चैन स्नैचिंग की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो शातिर लुटेरे और एक ज्वैलर शामिल है, जिसने लूटे गए आभूषणों को खरीदकर अपराध में सहयोग किया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो लूटे गए सोने के पेंडेंट और एक काली पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।

18 और 20 अप्रैल को हल्द्वानी थाना क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर और मंडी चौकी क्षेत्र में महिलाओं के साथ चैन स्नैचिंग की घटनाएं सामने आई थीं। अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अकेली महिलाओं के गले से सोने के पेंडेंट झपट लिए और मौके से फरार हो गए। दोनों मामलों में 24 अप्रैल को हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमे दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी सनसनीखेज!... नींद से जागी मां, बिस्तर से गायब थी बच्ची, खेत में मिली बेहोश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में एक विशेष जांच टीम गठित की। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में टीम ने हल्द्वानी समेत रुद्रपुर, गदरपुर, लालकुआं और पंतनगर क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहन विश्लेषण किया। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व लूट की घटनाओं में शामिल अपराधियों से पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मातम में बदली खुशियां... बेटी की शादी से पहले बीएसएफ जवान का निधन

पुलिस टीम को 27 अप्रैल को टांडा बैरियर के पास से बड़ी सफलता मिली, जहां से दो शातिर आरोपियों फिरोज गांधी और मुन्ना उर्फ चुना को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे सुनसान और कम भीड़भाड़ वाले इलाकों में अकेली महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाकर चैन स्नैचिंग करते थे। लूटी गई ज्वेलरी को रामपुर के ज्वालानगर स्थित ज्वैलर उमेश रस्तोगी को बेचते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

फिरोज गांधी पुत्र नंद राम, निवासी पदमपुर, थाना मिलक, जनपद रामपुर — पूर्व में 4 आपराधिक मामलों में संलिप्त

यह भी पढ़ें 👉  जमरानी बांध परियोजना... ब्लास्टिंग से मकानों में दरारें, प्रशासन अलर्ट, इन कामों पर रोक

मुन्ना उर्फ चुना पुत्र दुनी, निवासी आगापुर ज्वालानगर, थाना सिविल लाइन, रामपुर — थाना सिविल लाइन का हिस्ट्रीशीटर

उमेश रस्तोगी पुत्र बनवारी लाल, निवासी ज्वालानगर, संचालक केआर ज्वेलर्स, थाना सिविल लाइन, रामपुर — लूट के आभूषण खरीदने में संलिप्त

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी

राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी

उ.नि. प्रेम विश्वकर्मा, चौकी प्रभारी मंडी

उ.नि. गौरव जोशी, कोतवाली हल्द्वानी

का. ललित मेहरा

का. अरुण राठौर

का. अनिल टम्टा

सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को सम्मान

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने चैन स्नैचिंग मामलों के सफल खुलासे पर पुलिस टीम को ₹2500 का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में