दुनिया में एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है, और अब Android यूजर्स के लिए एक अहम चेतावनी आई है। भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Android 12 और उससे ऊपर के वर्शन वाले डिवाइस में गंभीर खामियों का पता लगाया है, जिनसे यूजर्स को साइबर अटैक का खतरा बढ़ सकता है। ये खामियां फ्रेमवर्क और चिपसेट कंपोनेंट्स में कमियों के कारण पाई गई हैं।
सरकारी एजेंसी ने यह बताया कि हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर यूजर्स की संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं और पूरी डिवाइस पर कंट्रोल प्राप्त कर सकते हैं। CERT-In ने Android 12, 13, 14 और 15 यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपने डिवाइस को समय-समय पर अपडेट करें, ताकि इन खतरों से बचा जा सके। स्मार्टफोन के अलावा, टैबलेट, स्मार्टवॉच और अन्य Android-पावर्ड डिवाइसेस पर भी यही खतरे मौजूद हैं, इसलिए उन्हें भी अपडेट किया जाना आवश्यक है।
Apple डिवाइस के लिए भी साइबर अटैक का खतरा
इसके अलावा, इसी हफ्ते Apple डिवाइस के लिए भी एक चेतावनी जारी की गई थी। Apple ने बताया कि iOS 18.3 से पुराने वर्जन पर चलने वाले आईफोन, आईपैड, ऐपल वॉच और मैक डिवाइस पर भी साइबर अटैक का जोखिम है। ऐसे में Apple डिवाइस यूजर्स को भी अपने सॉफ़्टवेयर को अपडेट करने की सलाह दी गई है।
कैसे करें बचाव?
साइबर अटैक से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं:
- समय-समय पर अपने सॉफ़्टवेयर को अपडेट करें: नियमित अपडेट से सुरक्षा खामियों को दूर किया जा सकता है।
- ऑटोमेटिक अपडेट सक्षम करें: ताकि सॉफ़्टवेयर अपडेट्स अपने आप हो जाएं।
- थर्ड पार्टी ऐप्स से बचें: केवल आधिकारिक ऐप स्टोर्स से ऐप्स डाउनलोड करें।
- अनजान सोर्स पर क्लिक न करें: किसी भी अपरिचित लिंक या ऐप्स से दूर रहें।