उत्तराखंड में भाजपा ने कड़ा एक्शन लिया है। इसके तहत हल्द्वानी में जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट की अनुमति एवं जिला प्रभारी श्री कैलाश शर्मा से विचार विमर्श के बाद, पार्टी ने उन कार्यकर्ताओं की सक्रिय सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लिया है, जो आगामी नगर निकाय चुनाव 2025 में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे थे।
इस संबंध में जिला अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह बिष्ट ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि पार्टी के अनुशासन के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ यह कड़ा कदम उठाया गया है।
विवरण अनुसार, निम्नलिखित कार्यकर्ताओं की सदस्यता समाप्त की गई:
- श्री निर्मल बिष्ट, श्री हरेन्द्र बिष्ट, श्रीमती सुमन खाती (मुखानी)
- श्री कमल पन्त, श्रीमती ज्योति भट्ट, श्री भुवन भट्ट, श्री महेश जोशी, श्रीमती रेनु बिष्ट, श्री दीपक बिष्ट, श्री दयाल पाण्डे (बिठौरिया)
- श्री दिनेश रन्धावा, श्री चम्पा रन्धावा, श्री हिमान्शु जोशी, श्री अंकित गुप्ता, श्री विशाल वर्मा, श्री अजय साह, श्री अर्जुन भण्डारी, श्री पवन पाठक, श्री सुरेन्द्र प्रताप राणा, श्रीमती अंजलि वर्मा (हल्द्वानी)
- श्रीमती नीमा तिवाड़ी, श्री भुवन तिवाड़ी, श्रीमती अंजू जोशी, श्री विपिन जोशी, श्री विनोद तिवाड़ी, श्री गोपाल भट्ट, श्री भुवन भट्ट, श्री मधुकर प्रताप बनोला, श्री धीरेन्द्र रावत, श्री देवीदयाल उपाध्याय, श्री शिव गणेश (काठगोदाम)
इस निर्णय के बाद पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे पार्टी के अनुशासन का पालन करें और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों का समर्थन करें।