उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हरिद्वार

एक्शन में डीएम… सरकारी दफ्तरों में मारे छापे, दर्जनों मिले नदारद

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के सरकारी कार्यालयों में अनुशासन बनाए रखने के लिए हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने विभिन्न कार्यालयों पर अचानक छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान 31 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिससे सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

जिलाधिकारी ने सबसे पहले सुबह 10:10 बजे सिंचाई विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां सिंचाई अभियंता समेत 13 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके बाद, 10:20 बजे जल संस्थान कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जहां 10 स्थायी और 4 आउटसोर्स कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जल संस्थान कार्यालय में भ्रमण पंजिका की मांग पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। कार्यालय की सफाई और फाइलों के रखरखाव में भी भारी खामियां देखने को मिली, जिसके बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त फटकार लगाई और सफाई तथा फाइल प्रबंधन में सुधार के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इस फायर स्टेशन को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

इसके बाद 10:30 बजे ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया। यहां भी पांच सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय में गंदगी और अव्यवस्था को देखकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम... इन जिलों में गरज के साथ बरसेंगे मेघ

जिलाधिकारी ने सभी सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे बिना पूर्व स्वीकृति के अवकाश पर न जाएं और निर्धारित समय से पहले कार्यालय पहुंचें। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण किए जाएंगे, और अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... ट्रैक्टर ट्रॉली ने छात्रा को रौंदा, दर्दनाक मौत

इस निरीक्षण के दौरान मुख्य व्यक्तिगत अधिकारी सुदेश कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में