हल्द्वानी। गवर्नमेंट वैलफेयर आर्गेनाइजेशन ने आगामी 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम के आयोजन हेतु पूरी जिम्मेदारी एक्टिव टीम को सौंपी है । आर्गनाइजेशन की समीक्षा बैठक में हैल्थ कैम्प के आयोजन में एक्टिव टीम की सराहनीय भूमिका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया । इस निर्णय के बाद उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु एक्टिव टीम एक्टिव हो गई है ।
एक्टिव टीम के मुख्य संयोजक रमेश चन्द्र पाण्डे ने आज राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम की कोआर्डिनेटर डा. सुनिता भट्ट से कार्यक्रम के आयोजन को लेकर दूरभाष पर वार्ता की । वार्ता में तय हुआ कि कार्यक्रम को बृहद स्वरूप देने के लिए शीघ्र ही नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाले स्वंयसेवी एवं अन्य संस्थाओं की संयुक्त बैठक आयोजित की जायेगी ।
गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गनाइजेशन की यहां आयोजित बैठक में शनिवार को आयोजित हैल्थ कैम्प की समीक्षा की गई जिसमें सभी पेंशनर्स की ओर से हैल्थ कैम्प की खुली सराहना करते हुए कैम्प में प्रतिभाग करने वाले उजाला सिग्नस सेन्ट्रल हास्पिटल के चिकित्सक डा. योगेश नागेन्द्र एवं उनके स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।
आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष लीलाधर पाण्डे की अध्यक्षता तथा महासचिव विजय तिवारी के संचालन में हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि आर्गनाइजेशन सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों को लेकर भी अग्रणी भूमिका निभाए । समाज में बड़ती जा रही नशे की प्रवृति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए तय किया गया कि आर्गनाइजेशन नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाले हर वर्ग को साथ लेकर जागरुकता अभियान चलाए । सर्वसम्मति से इस अभियान का जिम्मा एक्टिव टीम को सौंपा गया ।
उक्त प्रस्ताव के तहत आर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों ने रविवार को अटल पार्क में हुई साथी संगठन की खुली बैठक में प्रतिभाग किया । साथी संगठन के अध्यक्ष आनन्द सिंह ठठोला की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि आगामी 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर गत वर्ष की भांति संयुक्त रुप से नशे के खिलाफ जागरुकता कार्यक्रम की रुप रेखा तय करने के लिए शीघ्र ही एक संयुक्त बैठक आयोजित की जायेगी ।
बैठक में गर्वनमेन्ट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष लीलाधर पाण्डे, प्रान्तीय संगठन मंत्री लक्ष्मण सिंह गौनियां एक्टिव टीम के मुख्य संयोजक रमेश चन्द्र पाण्डे, जे.एस.खोलिया, डी.डी.शर्मा, राजेन्द्र बोरा, साथी संगठन के प्रमुख महासचिव आर.पी.सिंह, शाखाध्यक्ष रमा रौतेला, सचिव कमला तिवारी, बसन्ती अधिकारी,बसन्ती जोहारी,आनन्द सिंह भाकुनी, विरेन्द्र सिंह भाकुनी, मोहन सिंह महरा, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट आदि थे।