उत्तराखण्ड कुमाऊं जजमेंट नैनीताल

बनभूलपुरा दंगा… मुख्य आरोपी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट का अहम फैसला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की जमानत याचिका को निरस्त कर दिया है। कोर्ट ने यह आदेश देते हुए कहा कि अब्दुल मलिक को जमानत के लिए निचली अदालत में आवेदन करना होगा।

मामले की सुनवाई शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंदर और वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ में हुई, जिसमें खंडपीठ ने निचली अदालत को चार्जशीट और अन्य साक्ष्यों का अवलोकन कर निर्णय पारित करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ऑटो से टकराई बाइक... बीच सड़क दे दनादन, वायरल वीडियो पर एक्शन

बीती 2 जनवरी को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई के बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया था। ज्ञात हो कि 8 फरवरी 2024 को हल्द्वानी के वनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन और पुलिस टीम पर अतिक्रमणकारियों और अन्य लोगों द्वारा पथराव, आगजनी और गोलीबारी की गई थी। इस हिंसा में कई वाहन जलाए गए और थाने को भी घेरकर गोलीबारी की गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव... ‌बागी बिगाड़ रहे दलों का खेल, मुश्किल होती डगर

जांच के बाद पुलिस ने 100 से अधिक दंगाइयों को गिरफ्तार किया, जिनमें अब्दुल मलिक भी शामिल था। मलिक ने अपनी जमानत याचिका में दावा किया कि जिस दिन यह घटना हुई, वह दिल्ली में थे और उन्हें झूठा फंसाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ दंगा भड़काने और दंगाइयों का साथ देने का झूठा मुकदमा दर्ज किया गया, इसलिए उन्हें जमानत दी जाए। हालांकि, अतिक्रमण मामले में उन्हें पहले ही एकलपीठ से जमानत मिल चुकी थी। इस मामले में अब्दुल मलिक की जमानत याचिका की पैरवी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव... कांग्रेस को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में