पति-पत्नी और वो का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का शक होने पर योगा टीचर को जिंदा गाड़ दिया। आरोपी ने पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चलने पर अपने किराएदार को अपहरण कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामलाहरियाणा के रोहतक जिले का है। जांच के अनुसार, झज्जर जिले के मांडोठी निवासी योगा टीचर जगदीप (35) रोहतक के जनता कॉलोनी में किराए पर रहता था। उसके मकान मालिक की बेटी दीपा से उसके करीब तीन साल तक अवैध संबंध थे। यह बात मकान मालिक के पति, राजकरण, को पता चल गई। राजकरण ने इस घटना का बदला लेने के लिए योजना बनाई और 24 दिसंबर को जगदीप का अपहरण कर उसे जिंदा गाड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, 24 दिसंबर को चार युवक जगदीप को जनता कॉलोनी स्थित उसके किराए के मकान से अपहरण कर ले गए। फिर उसे गाड़ी में डालकर सुनसान इलाके में ले जाया गया, जहां उसे जिंदा गाड़ दिया गया। पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन और मोबाइल डेटा का विश्लेषण किया, जिससे पैंतावास कलां गांव के युवकों का पता चला।
जगदीप का अपहरण 24 दिसंबर को हुआ था और एक महीने तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर उसके ताऊ ईश्वर ने 3 फरवरी को शिवाजी कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दो आरोपी, धर्मपाल और हरदीप, ने वारदात कबूल की और उनकी निशानदेही पर जगदीप का शव बरामद किया। आरोपी राजकरण के दो दोस्तों की मदद से जगदीप की लाश को पैंतावास कलां गांव के पास एक सुनसान धार्मिक डेरे के पास स्थित पंचायती जमीन में 7 फीट गहरे कुएं से बरामद किया गया।
इस हत्याकांड में राजकरण के अलावा दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ जारी रखी है और सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। जगदीप की पत्नी और उनकी 7 साल की बेटी का भविष्य अब अंधेरे में है, जबकि उनके परिवार के सदस्य इस दुखद घटना से शोकाकुल हैं।