उत्तराखंड में चार वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या का सनसनीखेज मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी सूरज को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने अवैध संबंधों के चलते बच्ची की निर्मम हत्या की थी।
यह पूरा घटनाक्रम हरिद्वार का है। पुलिस के अनुसार, सूरज और बच्ची की मां के बीच अवैध संबंध थे, जिसके कारण बच्ची के पिता ने सूरज को घर से निकाल दिया था। बदले की भावना में सूरज ने मासूम बच्ची की हत्या कर दी।
15 मई को बच्ची के पिता बमबम दास ने पुलिस को बताया कि उनकी चार वर्षीय बेटी 13 मई को घर पर नहीं मिली। उन्हें संदेह था कि सूरज, जो उनके साथ झोपड़ी में रहता था, बच्ची को लेकर सहारनपुर चला गया है। बच्ची और सूरज की खोज में वह सहारनपुर भी गए, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
16 मई की सुबह रेलवे ट्रैक की एक सुरंग के पास बच्ची का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फोरेंसिक जांच शुरू की।
सूरज को लक्सर क्षेत्र के खंडहर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वह यूपी के कासगंज का निवासी है और कबाड़ बीनने का काम करता था। सूरज ने कबाड़ बेचकर मिली कमाई से बच्ची के पिता को राशन और पैसे दिए, जिससे उसकी बच्ची की मां के साथ नजदीकियां बढ़ीं।
सूरज ने बताया कि एक बार बच्ची के पिता ने उसे आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और गुस्से में उसे घर से निकाल दिया। इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए सूरज ने बच्ची को बहकाकर रेलवे सुरंग पर ले जाकर गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने अपनी नकली विग वहीं फेंककर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना ने इलाके में दहशत फैलायी है और प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।