हल्द्वानी में अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर लापरवाह अफसरों पर आखिरकार कार्रवाई हो गई है। शारदा मार्केट में 77 अवैध दुकानों के निर्माण के मामले में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता (AE) अभिषेक कुमार और कनिष्ठ अभियंता (JE) आशुतोष को नैनीताल कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। अधिकारियों की निष्क्रियता और लापरवाही को लेकर यह बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई मानी जा रही है।
शारदा होटल के पास ओके होटल के सामने, नैनीताल रोड चौड़ीकरण के तहत हटाए गए हिस्से का लाभ उठाकर होटल स्वामी द्वारा तीन मंजिलों में 77 दुकानों का अवैध निर्माण शुरू कर दिया गया। निर्माण इतना बड़ा था कि एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक पहुंचने के लिए अंदर सीढ़ियों तक का निर्माण कर दिया गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सब व्यस्त बाज़ार के बीचोंबीच हुआ और जिम्मेदार अफसर आंखें मूंदे रहे।
स्थानीय पार्षद रवि जोशी ने मामले को उजागर किया, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर चालान की औपचारिकता पूरी की। बावजूद इसके, निर्माण कार्य जारी रहा। अंततः भारी दबाव के बाद प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चलवाया।
इतने बड़े स्तर पर अवैध निर्माण होने के बावजूद नगर निगम, विकास प्राधिकरण और प्रशासन को इसकी भनक तक न लगना, गंभीर लापरवाही का संकेत है। इस मामले ने प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ला ने पुष्टि की कि AE अभिषेक कुमार और JE आशुतोष को नैनीताल कार्यालय अटैच किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई प्राथमिक स्तर पर की गई है, और आगे और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि निर्माण कार्य में मिलीभगत या जानबूझकर अनदेखी करने वाले अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच हो रही है। जल्द ही और नाम सामने आ सकते हैं।