उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे नैनीताल सोशल हिल दर्पण

आईजी की पहल… पुलिस कर्मियों की आवासीय सुविधा में होगी वृद्धि, मांगे प्रस्ताव

खबर शेयर करें -

नैनीताल: पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र, रिधिम अग्रवाल द्वारा कुमायूँ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और क्षेत्राधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस कर्मचारियों के कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई और उन्हें कार्यान्वयन के संबंध में निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिए रेंज स्तर पर एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इस पहल के तहत पुलिस की आवासीय सुविधा को 20-21 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत तक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हादसों का उत्तराखंड... लोडर से भिड़ी बस, मची चीख-पुकार, दो की मौत की खबर

वेल्फेयर योजनाओं पर चर्चा: बैठक में पुलिस कर्मचारियों के वेल्फेयर के संबंध में चर्चा करते हुए, आईजी रिधिम अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को केवल 20-21 प्रतिशत सरकारी आवास उपलब्ध हो पा रहे हैं। मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार, इसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत तक किया जाएगा। इसके लिए परिक्षेत्रीय स्तर पर पहल की जा रही है और जनपदों को निर्देशित किया गया कि वे अपने जनपदों में कुल कर्मचारियों की संख्या और उन्हें उपलब्ध आवासीय सुविधाओं की जानकारी प्रदान करें।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस में दे दनादन!... राहुल के सामने भिड़े दो गुट, अखिलेश समर्थक की धुनाई 

इसके अतिरिक्त, समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक कर्मचारियों को आवासीय सुविधा देने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करें। जिन थाना चौकियों के पास अपनी भूमि उपलब्ध है, लेकिन आवासीय भवन नहीं बने हैं, उनके निर्माण के लिए साइट चयन और आंगनन तैयार कर लागत (बजट) का प्रस्ताव तैयार कर भेजें।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा... अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर, लागू होंगे ये प्रतिबंध
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में