उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे नैनीताल हिल दर्पण

आईजी दफ्तर की बदलेगी कार्यशैली… जिलेवार होगा ये काम, आईजी के सख्त निर्देश

खबर शेयर करें -

नैनीताल। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कुमायूं रेंज, रिधिम अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार नैनीताल स्थित अपने कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्हें गार्ड द्वारा सलामी दी गई, और फिर उन्होंने कार्यालय की प्रत्येक शाखा का बारीकी से निरीक्षण किया। आईजी ने शाखा प्रभारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्रीय कार्यालय केवल एक पोस्ट ऑफिस की तरह कार्य नहीं करें, बल्कि जनपदों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उनकी प्रगति की आख्या ली जाए। उन्होंने सभी कर्मचारियों को टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद, रिधिम अग्रवाल ने कुमायूं रेंज के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, और सहायक/अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में कई अहम निर्देश जारी किए गए, जिनमें प्रमुख बिंदु निम्नलिखित थे:

  1. महिला अपराधों पर ध्यान: महिला सशक्तिकरण विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनपदों में वन-स्टॉप सेंटर पर पीड़िताओं और उनके परिवारों की काउंसलिंग सुनिश्चित की जाए।
  2. सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा: सीसीटीवी कैमरे अपराधों के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आईजी ने सभी जनपदों को संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने और खराब हुए कैमरों को ठीक करने का निर्देश दिया।
  3. थाना और चौकी निरीक्षण: हाल ही में राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में शामिल किए गए थानों और चौकियों के क्षेत्रों में सीनियर अधिकारियों को रात्रि विश्राम करने का निर्देश दिया गया, ताकि जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ सके।
  4. 41 ए द0प्र0सं0 के बारे में जागरूकता: इस अधिनियम के तहत सात साल से कम सजा वाले अपराधों में गिरफ्तारी नहीं होती है। जनसाधारण को इसके बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
  5. नागरिक सुरक्षा संहिता का पालन: भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के तहत अगले तीन वर्षों के लिए साक्ष्य संकलन, फॉरेंसिक राय, गिरफ्तारी, और जब्ती के विषय में योजना बनाने के निर्देश दिए गए।
  6. आधुनिक तकनीकी पुलिसिंग: पुलिसिंग में आधुनिक तकनीकों का उपयोग बढ़ाने के साथ-साथ बेसिक पुलिसिंग जैसे गश्त, पिकेट ड्यूटी, और पैट्रोलिंग को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
  7. सोशल मीडिया पर निगरानी: अपराध से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर तेजी से फैलती है, लेकिन कार्यवाही की जानकारी नहीं मिलती। इसके लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और प्रमोशन सैल को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने बांटे दायित्व... इन्हें मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां

यह बैठक कुमायूं रेंज में पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। पुलिस महानिरीक्षक ने अधिकारियों को जनता के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर हादसा... यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख-पुकार, एक की मौत
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में