उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक स्थानीय कारोबारी को टिंडर पर दोस्ती, प्यार और शादी का झांसा देकर 14 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना लिया गया। महिला साइबर अपराधी ने खुद को पेशेवर ट्रेडर बताया और ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर व्यापारी से बड़ी रकम ऐंठ ली।
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक बिजनेसमैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका टिंडर पर एक अकाउंट है, जहां कुछ समय पहले “रिचा” नाम की एक महिला ने संपर्क किया। दोनों के बीच नियमित चैटिंग होने लगी, जो जल्द ही दोस्ती और फिर कथित प्रेम-प्रसंग में बदल गई।
रिचा ने कारोबारी को बताया कि वह एक पेशेवर ट्रेडर है और रोजाना लाखों रुपये कमाती है। उसने कारोबारी को कहा कि वह तभी शादी करेगी जब वह भी उसके साथ ट्रेडिंग शुरू करेगा। महिला ने एक लिंक भेजकर फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनवाया और शुरुआत में 25 हजार रुपये की ट्रेडिंग कराई, जिससे कारोबारी को मामूली मुनाफा भी दिखाया गया।
इस भरोसे के बाद कारोबारी ने एक लाख रुपये और लगाए। रिचा लगातार बड़े मुनाफे के सपने दिखाती रही और यह सिलसिला जारी रहा। कुछ ही हफ्तों में कारोबारी ने कुल 14 लाख रुपये से अधिक की राशि निवेश कर दी।
जब कारोबारी ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो वेबसाइट पर पहले 30% टैक्स और फिर 20% अतिरिक्त टैक्स जमा करने की मांग की गई। शक होने पर जब उसने सच्चाई जानने की कोशिश की, तो उसे एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है।
पीड़ित कारोबारी ने तुरंत हल्द्वानी कोतवाली में जाकर शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामला साइबर ठगी से संबंधित है, इसलिए इसे साइबर पुलिस थाना ट्रांसफर कर दिया गया है। फिलहाल, जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स पर अजनबियों से वित्तीय लेन-देन करने से बचें। खासकर जब कोई व्यक्ति शादी, व्यापार या निवेश के नाम पर पैसे मांगता है, तो सतर्क रहें और किसी भी लिंक या वेबसाइट पर जानकारी साझा करने से पहले पुष्टि कर लें।