पढ़ाई में अच्छे अंक लाने और खेल कूद में भाग लेने का बचपन में जो मुहावरा था, वह अब शायद पुराना लगने लगा है। हाल ही में एक अनोखी वैकेंसी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें न तो डिग्री, न ही पुराने अनुभव की कोई शर्त है, बल्कि अब ब्रेकअप का अनुभव होना जरूरी हो गया है। इस पोस्ट को देखकर अब इस पुराने मुहावरे पर सवाल उठने लगे हैं।
यह वैकेंसी पोस्ट निमिशा चंदा नाम की एक एक्स यूजर द्वारा की गई थी। प्रोफाइल के मुताबिक, वह टॉपमेट कंपनी में मार्केटिंग लीड हैं। पोस्ट में कंपनी ने एक खास नौकरी की तलाश का विज्ञापन दिया है। यहां वे ‘चीफ डेटिंग ऑफिसर’ की तलाश में हैं, जो डेटिंग कल्चर को पूरी तरह से जानता हो और जो अपने दोस्त-रिश्तेदारों को डेटिंग के टिप्स देता हो।
पोस्ट में लिखा गया है, “क्या आप वही व्यक्ति हैं, जिसके पास दोस्त डेटिंग पर सलाह लेने आते हैं? क्या आप डेटिंग शब्दों के एक्सपर्ट हैं, जैसे ‘Ghosting’, ‘Breadcrumbing’, और इस क्षेत्र से जुड़े नए शब्दों को जानते हैं?” इस पोस्ट से साफ हो जाता है कि कंपनी ऐसे किसी शख्स को ढूंढ रही है, जो डेटिंग की दुनिया से अच्छे से परिचित हो।
कंपनी की अन्य आवश्यकताएं भी दिलचस्प हैं। पहला, “कम से कम एक ब्रेकअप, दो सिच्युयेशनशिप और तीन डेट्स का अनुभव होना चाहिए।” दूसरे, “डेटिंग से जुड़े शब्दों की जानकारी होनी चाहिए और नए शब्द बनाने की हिम्मत होनी चाहिए।” तीसरा, “कम से कम दो-तीन डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल किया हो।”
यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “काश मैं भी इस नौकरी के लिए आवेदन दे सकता। काम करने के लिए क्या कूल जगह है!” वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा, “रिश्तेदारों को क्या बताऊं कि मैं ‘चीफ डेटिंग ऑफिसर’ हूं?”
इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और लोग अब यह सोच रहे हैं कि क्या यह नई जॉब वास्तव में वास्तविक है या फिर यह सिर्फ एक मजाक है।