उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार

‘मैंने उसे मार डाला!’… उत्तराखंड में ‘रिश्तों का खौफनाक मोड़’, पुलिस भी रह गई ‘दंग’

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। जहां एक 35 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या का आरोप महिला के करीबी मित्र और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पर लगा है। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद स्वेच्छा से थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

मामला हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मुकेश पुजारी के रूप में हुई है, जो इस समय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO) का चालक है। आरोप है कि मुकेश ने लोहे की रॉड से महिला के सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद, शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे वह स्वयं थाने पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा क्षेत्र में मोदी का ‘हाथ’... हवाई दौरा नहीं हुआ, पीड़ितों की सुनी आवाज़

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला और मुकेश दोनों पहले से शादीशुदा थे, लेकिन अपने-अपने जीवनसाथियों से अलग रह रहे थे। दोनों के बीच कई वर्षों से संबंध थे और वे साथ रह रहे थे। महिला हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर चलाती थी और मूल रूप से लक्सर की निवासी थी।

यह भी पढ़ें 👉  ‘एक चिट्ठी भारत माँ के नाम’.... उत्कृष्ट रचनाओं के लिए भारती भट्ट और सुमन बर्गली सम्मानित

बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में मुकेश को संदेह था कि उसकी महिला मित्र का किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध है। इसी शक के चलते गुरुवार रात दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद यह हिंसक वारदात हुई।

पुलिस ने मुकेश की निशानदेही पर जब महिला के घर पहुंचकर जांच की, तो कमरे में खून से सनी लाश मिली। तुरंत फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा में साथ है केंद्र...पीएम मोदी ने खोला राहत का खजाना, 'पीएम केयर्स' से मिलेगी नई ज़िंदगी

हरिद्वार जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आर.वी. सिंह ने पुष्टि की है कि आरोपी मुकेश पुजारी स्वास्थ्य विभाग का स्थायी कर्मचारी है और इस वक्त ACMO के चालक के पद पर तैनात है। घटना की जानकारी विभाग को दे दी गई है।

फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के असल कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में