पति-पत्नी और वो’ जैसे मामलों में सामाजिक तनाव और साम्प्रदायिक पहलुओं के कारण विवाद अक्सर हिंसक रूप ले लेते हैं। उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मामला एक महिला, उसके पति और एक युवक के बीच चल रहे संबंधों का था। विवाद इतना बढ़ा कि देर रात पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
पुलिस के अनुसार, महिला का तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन उसके पति ने पहले ही दूसरी शादी कर ली है। इस बीच महिला की नजदीकियां एक अन्य समुदाय के युवक से बढ़ गई थीं। शुक्रवार रात जब पति को दोनों की मुलाकात की जानकारी मिली तो वह भड़क उठा और मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगा।
एसएसआई दीपक बिष्ट के अनुसार, विवाद के दौरान महिला का प्रेमी भी मौके पर पहुंच गया, जिससे मामला और बिगड़ गया। देर रात पुलिस को बुलाया गया और स्थिति को शांत कराया गया।
शनिवार सुबह कुछ संगठनों ने कोतवाली पहुंचकर महिला के प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों पुरुषों – पति और प्रेमी – का चालान किया है। महिला के समर्थन के चलते युवक पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो सकी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।