“पति, पत्नी और वो” के रिश्ते एक बार फिर खौफनाक मोड़ पर पहुंच गए हैं। ड्रम कांड और सांप से डसवा कर हत्या के मामलों के बाद अब एक और चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां पत्नी के अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी।
घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र की है। सोमवार देर शाम बुडगरी जंगल में एक युवक की लाश मिली थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक की गोली मारकर और धारदार हथियार से हत्या की गई। शव की शिनाख्त मोहल्ला ढोलकियान निवासी फारूक (35) पुत्र हसीनुद्दीन के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मृतक फारूक की पत्नी का रिश्ते में दूर का भांजा मेहरबान के साथ पांच वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। फारूक जब सऊदी अरब से नौकरी छोड़कर लौटा, तो उसे इस संबंध की भनक लग गई। इसके बाद उसने पत्नी पर बंदिशें लगानी शुरू कर दी थीं और विवाद बढ़ने लगा।
आरोपी मेहरबान ने अपने साथी उमर के साथ मिलकर फारूक को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 28 अप्रैल को दोनों उसे बाइक पर जंगल की ओर ले गए और हत्या कर दी।
मंगलवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मेहरबान और उमर को रोकने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मेहरबान के पैर में गोली लगी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।
पुलिस ने फारूक की पत्नी को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि हत्या की साजिश में उसकी भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।