प्यार के किस्से आपने देखे व सुने तो जरूर होंगे, लेकिन यहां एक दिलचस्प और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में युवती ने अपने प्रेमी के साथ लव मैरिज की, और समाज व परिवार की परवाह किए बिना अपने प्यार के साथ जिंदगी बिताने का निर्णय लिया। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद वही प्रेमी, जो अब उसका पति बन चुका था, उसे धोखा देकर रातोंरात गायब हो गया।
महिला ने कई जगहों पर अपने पति को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई भी पता नहीं चला। जब वह अपने ससुराल पहुंची, तो वहां के लोगों ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया और कहा कि उसका पति अब उसे पहचानता नहीं है। महिला के पास अपने पति के साथ ली गई कुछ तस्वीरें और वीडियो हैं, जिनसे वह यह साबित करना चाहती थी कि वह सच बोल रही है। पुलिस ने उसकी तहरीर पर मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
रूबी, जो ग्राम कुतूपुर की रहने वाली हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक साल पहले उसने सुखदेव पाल से प्रेम विवाह किया था। तब से वह अपने पति के साथ गुरुग्राम में रह रही थी। 12 फरवरी 2024 को सुखदेव पाल बिना बताये गुरुग्राम से गायब हो गए। महिला का कहना है कि उसके ससुरालवाले हमेशा यह कहते थे कि उनका पति उनसे संपर्क में है, लेकिन वह उसका कोई भी ठिकाना नहीं बताने लगे। जब वह अपने ससुराल कुतूपुर गई, तो वहां के लोग उसे घर में घुसने तक नहीं दिया और यह कहा कि उसका पति अब उसे पहचानता नहीं।
रूबी अब परेशान है कि वह कहां जाए, और हाल ही में जब वह थाने पहुंची, तो उसे वहां भी कोई मदद नहीं मिली। हालांकि, उसने अपने पति के साथ की गई तस्वीरों और वीडियो के रूप में प्रमाण पेश किए हैं।