उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून मौसम हिल दर्पण

तूफान की दस्तक…ओलावृष्टि, तेज हवाओं और बिजली गिरने से रहें सतर्क

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून पूर्व बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बारिश से राज्य के नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए राज्य के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों में गरज और चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हत्या से फैली सनसनी... गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका

राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों जैसे नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कई इलाकों में तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। वहीं येलो अलर्ट के तहत आकाशीय बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  फीस बढ़ोतरी का खेल बेनकाब...बिना मान्यता चला नामी स्कूल! प्रशासन का बड़ा एक्शन

मैदानी जिलों में भी आंधी, गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है। विभाग ने बताया कि देहरादून में दिनभर आसमान मुख्यतः साफ से आंशिक रूप से बादलों से ढका रह सकता है। सुबह और शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना का साया फिर मंडराया... डॉक्टर समेत दो महिलाएं संक्रमित, बढ़ी टेंशन

आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान नदियों और नालों के आसपास न जाएं, और पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा से बचें। विशेष रूप से पर्वतीय और संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में