अल्मोड़ा उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम

पहाड़ से खरीदा लाखों का गांजा…..मैदान में खपाने की थी योजना, रास्ते में मिल गई पुलिस

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस ने नशा तस्करी पर बड़ा प्रहार किया है। अल्मोड़ा जिले के भतरौजखान थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक स्विफ्ट डिजायर कार में 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य का गांजा भरकर ले जा रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, देवेन्द्र पींचा, ने नशे के खिलाफ जीरो टॉरेंस नीति अपनाने के तहत जनपद के सभी थाना प्रभारियों और एएनटीएफ/एसओजी टीम को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

5 अक्टूबर को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत, विमल प्रसाद, के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान, सुशील कुमार, और चौकी प्रभारी भिकियासैण, संजय जोशी, ने पुलिस टीम के साथ भिकियासैण पुल के पास चेकिंग की। इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार (सं. UK19TA1251) को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन कार चालक तेजी से बासोट की तरफ भाग गया। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और लगभग 4.5 किमी पीछा करने के बाद ग्राम इनौली के कच्चे रास्ते पर कार चालक राजीव रावत को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  निवेश का लालच....मुनाफे के नाम पर लगाया लाखों का चूना, एसटीएफ ने धरा

पुलिस ने शक होने पर कार की तलाशी ली, जिसमें डिग्गी से चार कट्टों में 41.400 किलोग्राम गांजा (कीमत 10,35,000 रुपये) बरामद हुआ। इसके बाद राजीव रावत को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.....प्रदूषण फैलाने वाले बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर होगी कार्रवाई, डीएम के ये भी निर्देश

पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह टैक्सी चलाता है, जिसे उसने बैंक किस्तों में लिया था। किस्तें न चुका पाने के कारण उसने गांजा तस्करी का रास्ता चुना। वह इस गांजे को इकूखेत-सराईखेत से लाकर रामनगर और काशीपुर क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ सीट........10वां राउंड- भाजपा को भारी बढ़त, फैसले में कुछ देर का और इंतजार

भारी मात्रा में गांजा बरामद करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा 5,000 रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-

राजीव रावत उम्र-38 वर्ष पुत्र हरि सिंह रावत निवासी-ग्राम रिगोंडा, रामनगर जिला नैनीताल।
बरामदगी –41.400 किलोग्राम गांजा
कीमत- 10,35,000 रुपए (दस लाख पैंतीस हजार रुपए)

थाना भतरौजखान/चौकी भिकियासैण पुलिस टीम-उ0 नि0 संजय जोशी-चौकी प्रभारी भिकियासैण कानि0 शमीम अहमद,कानि0 महेन्द्र सिंह,कानि0  हरीश पांडे मौजूद रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में